मीरापुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नगर में पथ संचलन निकालकर देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया।पथ संचलन का नगर में कई स्थानों पर व्यापारियों व नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सैकड़ो कार्यकर्ता कस्बें के पड़ाव चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में एकत्र हुए,सर्व प्रथम कार्यकर्ताओं ने ध्वज स्थापित कर ध्वज प्रणाम कर प्रार्थना की।
इसके बाद विभाग सेवा प्रमुख बृजेश कुमार का बौद्धिक सम्बोधन हुआ,इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए खुद राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। इसके बाद देश की एकता व अखंडता के लिए पथ संचलन निकालकर अपनी ताकत दिखाई। पथ संचलन की अगुवाई खण्ड कार्यवाह विपिन कुमार,संघ सरचलाक सतीश कुमार,खण्ड सेवा प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, खण्ड सह कार्यवाह प्रशान्त कुमार व विस्तारक मीरापुर खण्ड सोनू कुमार ने की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने पूरे जोश के साथ पथ संचलन निकाला।पथ संचलन पड़ाव चौक से शुरू होकर,श्री महाकाली मन्दिर,थावर वाली मस्जिद,वैश्य धर्मशाला, घास मंडी,सर्राफा बाजार,मेन बाजार,सराय गेट,जाट कालोनी तथा मोहल्ला कमलियाँन से होता हुआ पुनः पड़ाव चौक में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल पर जाकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन का नागरिकों ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।पथ संचलन में मुख्यरूप से दिनेश माहेश्वरी,हरीश नारंग,पंकज कुमार,दिनेश गंगपुरी,हरेन्द्र मोतला, पुष्पेन्द्र कुमार,शुभम,आदि स्वयंसेवक शामिल रहे।