बहादुरगढ़ में बदमाशों ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या

बहादुरगढ़ में बदमाशों ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी को गोलियों से भूना। 3 सुरक्षाकर्मियों को भी गोली मारी। बदमाशों ने उनकी फॉर्च्यूनर पर 50 राउंड से ज्यादा गोलियां बरसाईं हैं। हमले में नफे सिंह राठी और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। जबकि दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला?
नफे सिंह राठी जब अपनी फॉरचुनर गाड़ी से कही जा रहे था जब वह बराही रेलवे फाटक पर पहुंचे तो गाड़ी की गति धीमी हो गई इसी दौरान ही I-10 गाड़ी में सवार हत्यारों ने गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में करीब 50 गोलियां दागी गई। अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सुरक्षाकर्मियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। फ्रंट सीट पर बैठे राठी को कई गोलियां मारी गई जिससे उन्हें गंभीर हालत में ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिससे उनकी मौत हो गई।

इस वारदात के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी काला जठेड़ी पर शक जताया जा रहा है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.