अम्बाला रोड पर फ्लाईओवर और दिल्ली देहरादून हाईवे पर चढ़ने के लिए पॉइंट बनाने को गडकरी से मिले इमरान मसूद
शाहनवाज खान ने जताया सांसद का आभार
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने आज सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में की मुलाकात, सहारनपुर में अम्बाला रोड पीएनटी सेंटर से देहरादून रोड रिमाउंट डिपो गेट तक फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर बातचीत की,वहीं दिल्ली देहरादून हाइवे पर ज़िले से कोई कनेक्टिविटी पॉइंट न होने के मुद्दे पर भी उनका ध्यान दिलाया,गौरतलब है कि इमरान मसूद का शहर भर को क्रॉस करके फ्लाईओवर बनवाने का मुख्य चुनावी मुद्दा रहा है, इमरान मसूद ने नितिन गडकरी को बताया कि इस फ्लाईओवर के बनने से शहर के अंदर भीड़ खत्म हो जाएगी और जनता को आसानी होगी,वहीं दिल्ली देहरादून हाईवे पर ज़िले से एक कनेक्टिविटी बहुत ज़रूरी है जिससे ज़िले भर की जनता को हाईवे पर चढ़ने में आसानी हो और इसपर सफ़र कर सकें,मंत्री गडकरी ने दोनो मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है, विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान ने इमरान मसूद का इस मीटिंग और उनकी इस कोशिश को लेकर जताया आभार।