फरीदबाद की जरूरी खबर : NIT, तिगांव, बड़खल और बल्लभगढ़ के कई सेक्टरों और कॉलोनियों में 3 दिन नहीं आएगा पानी
फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी रेनीवेल लाइन नंबर दो और सात की मरम्मत करने जा रही है। 7 से 9 अक्टूबर तक कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। तिगांव, बड़खल, बल्लभगढ़ और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई बंद रहेगी और लोगों को किल्लत उठानी पड़ेगी।
फरीदाबाद के अलग-अलग एरिया में तीन दिनों तक पीने के पानी की समस्या रहेगी। फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) रेनीवेल लाइन नंबर दो और सात की रिपेयरिंग का काम करेगा। इसके चलते 7 से लेकर 9 अक्टूबर तक तिगांव, बड़खल, बल्लभगढ़ और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। माना जा रहा है कि शहर की बड़ी आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ेगा। इसको लेकर एफएमडीए की तरफ से सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी गई है, ताकि लोग पानी का स्टोर करके रख लें।