बेगूसराय ( हसनपुर ) आरपीएफ आउट पोस्ट हसनपुर की टीम द्वारा बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित ग्राम आकोपुर वार्ड नंबर 1, स्थित सरिता साइबर कैफे सह अमूल पार्लर नामक दुकान में छापा मारकर अनाधिकृत रूप से रेलवे ई टिकटो के अवैध व्यापार करते हुए धर्मेंद्र शर्मा जो आकोपुर का रहने वाला है । धर्मेंद्र शर्मा अवैध रूप से ई रेल टिकटो का व्यापार करते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। और दो तत्काल टिकट और चार सामान्य ई टिकट मूल्य 19821 रुपया के एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, सीपीयू और एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन नगद 1500 रुपया बरामद किया है। इस अभियान में सब इंस्पेक्टर आरपी एफ हसनपुर गोविंद सिंह, एएसआई संजीत प्रसाद, एएसआई अजय कुमार , लक्ष्मीकांत, सीआईबी के रोहित , एएसआई रवि कुमार, मोहमद शमशाद अली इत्यादि शमिल थे ।