सिकंदराबाद – नगर के ज़ेवर रोड निवासी कैलाश उर्फ़ कैलू पुत्र नारायन दूध का कारोबार करते है। उन्होंने बताया कि 6 फ़रवरी को सुबह 10 बजे उनकी दूध की गाड़ी चलाने वाला अरुण गाड़ी से दूध लेकर जा रहा था तभी पावन कुटीर मैरिज होम के पास एक स्विफ्ट गाड़ी जिस पर फूड इंस्पेक्टर लिखा था ने गाड़ी को रोक लिया उसमे से दो आदमी उतरे जिसमे से एक अपने आप को राजेंद्र सिपाही बता रहा था। उन्होंने कहा कि तुम्हारी दूध की गाड़ी का सैंपल भरा जाएगा और डरा धमका कर पाँच हज़ार रुपए ऑनलाइन माध्यम से एवं दस हज़ार रुपए नगद ले लिए। बताया जाता है दोनों अभियुक्त फ़र्ज़ी फ़ूड इंस्पेक्टर बनकर सैंपल भरने की धमकी देकर लोगों से अवैध वसूली करते हैं। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है मामले की जाँच की जा रही है।नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।