फरीदाबाद में अवैध कब्जों ने रोका नीलम आरोबी का काम, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशान

Holi Ad3

एफएमडीए के चीफ इंजीनियर रमेश बागड़ी का कहना है कि स्लिप रोड का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इसके रास्ते में कुछ पेड़ आ रहे हैं और कुछ कब्जा है, इसे हटाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को बोला गया है।

फरीदाबाद: फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) के सुस्त रवैये की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नीलम ओवरब्रिज की रिपेयरिंग का काम चार महीने के अंदर पूरा करना था लेकिन एफएमडीए ने 10 महीने बाद भी काम पूरा नहीं किया है। यहीं नहीं नीलम आरओबी से नैशनल हाइवे की तरफ उतरते ही दिल्ली की तरफ एक स्लिप रोड का निर्माण होना था, लेकिन अवैध कब्जे की वजह से नहीं हो पा रहा है। हालांकि, अधिकारियों का तर्क है कि उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) को लेटर लिखकर अवैध कब्जे हटाने के लिए कहा है कब्जा हटते ही स्लिप रोड का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि, नीलम रेलवे ओवरब्रिज की हालत काफी खराब थी। इसके ऊपर की सड़कें टूट चुकी थीं और नीचे के 22 पिलर भी जर्जर हो चुके थे। इसकी रिपेयरिंग का काम एफएमडीए को सौंपा गया जिसने 25 सितंबर 2023 को आरओबी की एक साइड को बंद कर काम शुरू किया। हाइवे से नीलम चौक को जाने वाली साइड को बंद कर 22 दिन के अंदर बनाना था लेकिन 22 दिन बाद भी आरओबी का काम खत्म नहीं हुआ। जिस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। हालांकि, कुछ महीने बाद इसे खोल दिया गया और फिर दूसरी साइड को बंद कर रिपेयरिंग का काम किया गया।

Holi Ad2

अवैध कब्जों ने रोका काम
हालांकि, अब पिलरों की रिपेयरिंग के अलावा सड़क को बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। अब केवल फुटपाथ, डिवाइडर और रेलिंग बनाने का काम चल रहा है। वहीं, इस काम में नीलम आरओबी से उतरते ही दिल्ली की तरफ जाने के लिए स्लिप रोड का निर्माण करना था जिसका काम आज तक शुरू नहीं हो सका है। अधिकारियों की मानें तो जहां से स्लिप रोड का निर्माण किया जाना है वहां पर अवैध कब्जा है। जिसे हटाने के लिए अधिकारियों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से बोला है लेकिन आज तक कब्जा नहीं हटाया गया है। एफएमडीए ने काम लेट होने को लेकर ठेकेदार के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

 

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.