अवैध चेन की फैक्ट्री ने कॉलोनी वालों का छीना सुख-चैन, पूंजीपति रसूखदार ने लगाई जबरन फैक्ट्री

अवैध फैक्ट्री की शिकायत करने पर, गली के लोगों को दी देख लेने की धमकी,

दबंग पूंजीपति पर जल्द कार्यवाही की मांग,

ठोस कार्यवाही न होने पर कालोनी वाले पलायन को होगे मजबूर

 

गाजियाबाद (मोदीनगर): मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी सारा रोड, मानवतापुरी गली नंबर 4 में रहने वाले दबंग पूंजीपति जितेंद्र पाल ने अवैध रूप से चैन की फैक्ट्री शुरू कर दी है। बिना किसी सरकारी अनुमति के चल रही इस फैक्ट्री का विरोध गली की महिलाओं और युवकों ने किया, लेकिन जितेंद्र पाल ने किसी की सुनने से इनकार कर दिया।

शिकायत के बाद कार्रवाई, लेकिन धमकियों का सिलसिला जारी
कालोनी वालों ने मिलकर मुख्यमंत्री पोर्टल, एसीपी मोदीनगर और बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बिजली विभाग ने फैक्ट्री का 5 किलोवाट का अवैध बिजली कनेक्शन काट दिया और एसीपी मोदीनगर ने जांच शुरू कर दी।

बिजली कनेक्शन कटने और शिकायतों के बाद जितेंद्र पाल गुस्से में आग-बबूला हो गया। उसने शिकायतकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा, “मैं पैसे वाला हूं। अधिकारियों को खरीदकर फैक्ट्री तो चला ही लूंगा, लेकिन जिन्होंने शिकायत की है, उन्हें देख लूंगा।”

डर के साये में कॉलोनी के लोग
धमकियों के बाद कॉलोनी में डर और दहशत का माहौल है। फैक्ट्री पर अज्ञात लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि कॉलोनी की रैकी की जा रही है। शिकायतकर्ताओं को दंबगों से फोन कराकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

कॉलोनी वालों की चेतावनी
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही अवैध फैक्ट्री के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो दबंग पूंजीपति किसी बड़ी घटना को अंजाम दिलवा सकता है। पीड़ितों ने चेतावनी दी है कि वे तहसील पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

अगर इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो कॉलोनी के लोग पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। इसके लिए जितेंद्र पाल और शासन-प्रशासन जिम्मेदार होंगे।

प्रशासन पर सवाल
इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलोनी के लोग अब प्रशासन की ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें इस डर और दहशत के माहौल से राहत मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.