- संवाददाता: मंजय वर्मा’
जयपुर: जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी देने वाले “IIT बाबा” अभय सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में दबिश देकर उन्हें सोमवार (3 मार्च) को हिरासत में लिया।
गांजा बरामद, NDPS एक्ट में हो सकती है कार्रवाई
हिरासत में लेने के दौरान बाबा के पास से गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
जयपुर पुलिस ने अभय सिंह को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्होंने सुसाइड की धमकी क्यों दी थी और उनके पास गांजा कैसे आया।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही मामले से जुड़ी और जानकारियां सामने आ सकती हैं।