अगर भाजपा की साजिश है तो सीएम केजरीवाल क्यों चुप है- जेपी नड्डा

नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वाति मालीवाल मामले को लेकर जमकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि अब आखिर क्यों अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साधी हुई है. इसके आगे जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि इस साजिश के पीछे बीजेपी है. अगर ऐसा है तो क्यों सीएम केजरीवाल लखनऊ में माइक को घिसकाने लगे थे. क्यों उन्होंने महिला के सुरक्षा को लेकर कोई बात नहीं की.

इसके आगे जेपी नड्डा ने कहा कि जब बीएसपी चीफ अखिलेश यादव के साथ अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और जब उनसे स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्यों जवाब नहीं दिया क्यों माइक को आगे से घिसका दिया. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी केवल झूठ की बुनियाद पर बनी थी. अब ये पार्टी दिल्ली वालों के साथ-साथ पूरे देश के सामने एक्सपोज हो चुकी है.

जेपी नड्डा ने ये भी कहा ‘हमारी पार्टी का इस मामले से कोई वास्ता नहीं है. आम आदमी पार्टी की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं और उनकी पिटाई करते हैं. हमने स्वाति मालीवाल कभी बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने उनसे बात की. हम इस तरह काम नहीं करते. हम बहुत सीधे हैं. अब आम आदमी पार्टी का चोरी पकड़ी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.