जरूरी न हो तो अभी टाल दें अमृतसर और जम्मू जानें का प्लान, किसानों के धरने के कारण घंटों लेट हो रहीं ट्रेनें

Holi Ad3

सूत्रों का कहना है कि इन ट्रेनों के संचालन पर फरीदाबाद तक कोई असर दिखाई नहीं दिया, क्योंकि यहां किसानों का कोई धरना नहीं है। इन ट्रेनों पर अंबाला के बाद असर जरूर दिखाई देगा।

फरीदाबाद: आपने अमृतसर या जम्मू जाने का प्लान बनाया है तो पहले ट्रेनों की स्थिति देख लें। अंबाला-लुधियाना रेलमार्ग पर किसानों के धरने से कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से आ रही हैं। अमृतसर और जम्मू से आने वाली ट्रेन दो से ढाई घंटे लेट है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने वालीं 81 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इनमें से 46 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इनमें 14 ट्रेन ऐसी हैं, जो किसी तरह फरीदाबाद से कनेक्ट हैं।

Holi Ad2

रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। इनमें खास तौर पर अमृतसर से फरीदाबाद की ओर आने वाली दादर एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल और पश्चिम एक्सप्रेस शामिल हैं। इनका ठहराव फरीदाबाद स्टेशन पर है। ऐसे ही जम्मू से फरीदाबाद आने वाली मालवा एक्सप्रेस, झेलम, उधमपुर-कोटा और जम्मू-बांद्रा पर भी असर है। यह सभी ट्रेन दो से ढाई घंटे की देरी से पहुंची। दूसरी ओर पलवल से दादर-अमृतसर, मालवा, पश्चिम एक्सप्रेस, सचखंड, गोल्डन टेंपल, झेलम और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस फरीदाबाद स्टेशन पर रुकती है।

Holi Ad1

वाया चंडीगढ़ निकाली जा रहीं ट्रेनें19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन फरीदाबाद रुकती है और यह ट्रेन सबसे अधिक पांच घंटे से अधिक की देरी से आई। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि लुधियाना की ओर से आने और अंबाला की तरफ से लुधियाना जाने वालीं ट्रेनों को चंडीगढ़ के रास्ते निकाला जा रहा है। कुछ ट्रेनों के लेट आने से फरीदाबाद में भी यात्रियों को परेशानी हुई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.