भाजपा संविधान का सम्मान करती तो योगी जी को मुख्यमंत्री पद से हटा देती- शाहनवाज़ आलम

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने फल के ठेलों पर लगाया संविधान की प्रस्तावना का फोटो

लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस ने लखनऊ के चौक रोड और टेढी पुलिया पर फल विक्रेताओं के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाकर देश की एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया. अल्पसंख्यक विभाग का यह प्रदेश व्यापी अभियान है.

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि योगी सरकार का फल के ठेले वालों से धार्मिक पहचान उजागर करने का आदेश संविधान विरोधी था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. यह संविधान के सर्वोच्चता को स्थापित करने वाला फैसला था. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था या भाजपा को उन्हें हटा देना चाहिए था. लेकिन भाजपा ने संविधान विरोधी होने के कारण उन्हें नहीं हटाया.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरे प्रदेश में खासकर काँवड़ यात्रा के रूट पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो फल के ठेलों पर लगायेगी और यह संदेश देगी की भाजपा सरकार द्वारा समाज को विभाजित करने का कोई भी षड्यंत्र कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों की राजनीतिक एकता से डरी हुई है और इसे तोड़ने के लिए ही ऐसे संविधान विरोधी काम कर रही है.

इस कार्यक्रम में लखनऊ शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ शहज़ाद आलम, अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शमीम खान, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष शावेज़ अहमद, ज़िला अध्यक्ष ज़ुबैर खान, अजय वर्मा, नोमान, मनीष जायसवाल, प्रमोद दुबे, सुरेंद्र सक्सेना, डॉ. मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नईम, तौकीर अहमद समीर खान, मोहम्मद शान गनी, काशिफ सिद्दीकी. शमशेर मलिक आरिफ मिज्जन, अल्ताफ, उसमान आदि मौजूद रहे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.