कार्यवाही नहीं हुए तो धरने में शिक्षक होंगे साथ : राम बहादुर
डीएम ऑफिस पर दलितों ने किया व्यापारी नेताओं की ताकत को लेकर प्रदर्शन
रामपुर। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दशरथ सिंह को ग़लत तरीक़े से उनके पद से हटाए जाने को लेकर विभिन्न दलित एवं कर्मचारी संगठनों ने अधिकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी रामपुर के माध्यम से ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम भेजा गया है जिसमें डॉ दशरथ सिंह को हटाए जाने को ग़लत बताते हुए कहा गया है कि वह तो सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए प्रतिबंधित पॉलिथीन के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे थे उनका जुल्म साबित हुए बिना उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही कर दी गयी जो अनुचित है जिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
संत शिरोमणि रविदास उत्थान सेवा समिति के प्रदेश सचिव प्रमोद सागर ने कर्मचारियों और अधिकारीयो का उत्पीड़न किया जा रहा है दलाल उद्योग व्यापार मण्डल के नेताओं के प्रदर्शन के बाद हटाना उचित नहीं है इसे वापस ले।
भीम आर्मी के ज़िला अध्यक्ष राजेश खन्ना ने कहा इस आंदोलन में भीम आर्मी साथ है अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम बहादुर गौतम ने कहा कि डॉ दशरथ सिंह को वापस नहीं किया गया तो ज़िले के शिक्षक भी आंदोलन के साथ होंगे।
मात् शिशु कल्याण संघ की जिलाध्यक्ष साधना सागर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम अनार्य ने कहा कि समस्त कर्मचारी अधिकारी इस अन्याय के खिलाफ एक मंच पार आए जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों का उत्पीड़न बंद हो उन्होंने कहा शीघ्र ही डॉ दशरथ सिंह का पद वापस नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र रूप लेगा।स्थानीय निकाय सफ़ाई मज़दूर संघ के नगर अध्यक्ष विक्रम भारती ने कहा कि शीघ्र सफ़ाई मज़दूरों की बैठक की जाएगी अधिकारी के हुए उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आंदोलन की रणनीति बनायी जाएगी ज़रूरत हुई तो नगर पालिका परिषद रामपुर की सफ़ाई व्यवस्था ठप की जाएगी।
भावाधस भीम के प्रदेश महासचिव राजू अंबेडकर माइकल वाल्मीकि नगर अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन थमें गा नहीं तेज होगा दलितों का उत्पीड़न अब और नहीं सह जाएगा इस अवसर पर कमल बाबू, शंकर बब्लू, संजय कुमार, चन्द्रपाल सिंह , लल्ला बाबू, अतुल कुमार, अभिषेक बाबू,सुमित चौहान, मनोज कुमार, अरविंद कुमार,रघुवीर सरन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे थे.