ऐलनाबाद ,सिरसा, 19 मार्च ( एम पी भार्गव ,) आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने सिरसा नगर परिषद व रानियां नगर पालिका को कचरा एकत्रित करने के लिए छह वाहन प्रदान किए हैं। बैंक द्वारा यह सहायता कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत दी गई है। नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप और जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने बैंक अधिकारियों के साथ वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप ने इसे एक सामाजिक कार्य के रूप में सराहा और कहा कि यह कदम कॉर्पोरेट क्षेत्र और स्थानीय प्रशासन के बीच सहयोग का एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में हर व्यक्ति का योगदान आवश्यक है।
वहीं, डीएमसी सुरेंद्र बैनीवाल ने भी बैंक के इस योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से छह वाहन दिए गए हैं। इनमें से चार वाहन नगर परिषद सिरसा व दो वाहन नगर पालिका रानियां को दिए जा रहे हैं। बैंक का यह सहयोग निश्चय ही सिरसा में स्वच्छता अभियान को मजबूती देने में सहायक साबित होगा। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह, पार्षद सुमन शर्मा, बैंक के जोनल हैड रणजीत सिंह, रीजनल हैड अंकुर विच, दिनेश मेहरा, ब्रांच मैनेजर वरूण नागपाल, नरेश तायल, एसआरएम गगन पाहूजा, आरएम सागर लूथरा सहित नगर परिषद व बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Khabre Junction (खबरें जंक्शन) is an emerging channel of the country. Where we introduce .. every news of your state and city. You will also be able to enjoy breaking news, politics, sports and entertainment related to the public interest of the country and the world here.
Prev Post