IAS प्रशांत शर्मा बने FCI के नए GM, लखनऊ में संभाली भारतीय खाद्य निगम की जिम्मेदारी

लखनऊ : IAS अधिकारी प्रशांत शर्मा को भारतीय खाद्य निगम (FCI) के लखनऊ रीजन का नया जनरल मैनेजर (GM) नियुक्त किया गया है। वह 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं और यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत की गई है। डीओपीटी (Department of Personnel and Training) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। प्रशांत शर्मा अगले तीन साल तक इस महत्वपूर्ण पद पर अपनी सेवाएं देंगे।

UP कैडर के अनुभवी और काबिल अधिकारी
प्रशांत शर्मा यूपी कैडर के एक सक्षम और अनुभवी अधिकारी माने जाते हैं। उन्हें “इनोवेशन फॉर इंप्रूविंग पब्लिक एक्सपीरियंस” के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने लॉकडाउन के समय गलत सूचनाओं से लड़ने के लिए एक वेबसाइट शुरू की थी। इस वेबसाइट का नाम coronajankari.in था, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर विकसित किया था। इसका उद्देश्य देशवासियों के बीच गलत सूचना फैलने से रोकना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.