IAS ज्ञानेश कुमार होंगे अगले चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर !!

  •  मंजय वर्मा की रिपोर्ट

देश के मौजूदा के इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं उम्मीद जताई जा रही है कि ज्ञानेश_कुमार को अगला नया चीफ इलेक्शन कमिश्नर बनाया जाएगा IAS ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कार्डर के अफ़सर है प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति को यह अधिकार भी है कि वह केंद्रीय कानून मंत्री और केंद्रीय सचिव वाली समिति की ओर से प्रस्तावित 5 नाम में से अलग भी के इलेक्शन कमिश्नर चुन सकती है इलेक्शन_कमिश्नर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिद्धू दोनों एक ही बैच 1988 के रिटायर आईएएस अफसर हैं लेकिन ज्ञानेश कुमार उनसे सीनियर हैं ऐसे में बेहद प्रबल संभावना है कि देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बनाए जाएंगे इनकी IAS बेटी और दामाद दोनों उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.