पूर्व यातायात मंत्री स्वर्गीय जगमाल सिंह यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

तिजारा: पूर्व यातायात मंत्री एवं तिजारा से तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय  जगमाल सिंह यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर आज क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उनके बाईपास स्थित फार्म हाउस समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा, जो शाम तक जारी रहा। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री यादव के छोटे पुत्र भरत यादव, जो कि राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ हैं, ने अपने पिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, उन्होंने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी।

क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
इस मौके पर स्वर्गीय श्री जगमाल सिंह यादव की धर्मपत्नी गिवानी देवी, परिवार के सदस्य चंद्रशेखर यादव, भारत यादव, अंजू यादव, और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में ठेकेदार मुंशी राम यादव, शीला देवी, आशीष यादव, सुरेश यादव, सुल्तान सिंह, रामकिशन यादव, डॉक्टर महेंद्र यादव, अनिल सरपंच, अरविंद यादव, ओम पहलवान, नवल पहलवान, अशोक, प्रीतम, तरुण पंडित जी, लाल सिंह यादव, अविनाश मंत्री, मनीष शर्मा, राजेश कौशिक, कृष्ण कुमार, सतपाल यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

समाजसेवा और राजनीतिक योगदान को किया गया याद
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय श्री जगमाल सिंह यादव के समाजसेवी और राजनीतिक योगदान को याद किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास और यातायात सुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उपस्थित लोगों ने उन्हें एक कुशल राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और जनता के प्रिय नेता के रूप में याद किया।

पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों का आयोजन
इस अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यों का भी आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंदों को भोजन वितरण, रक्तदान शिविर और गरीबों की सहायता शामिल रही।

यादों में अमर रहेंगे जगमाल सिंह यादव
श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने कहा कि स्वर्गीय जगमाल सिंह यादव अपने विचारों और समाज के प्रति योगदान के कारण हमेशा लोगों की यादों में जीवित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.