तम्बू नगरी धर्मपुरा में गंगा स्नान करने पहुंचे सैंकड़ों श्रद्धालु

रामराज। क्षेत्र के धर्मपुरा में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं का गंगा किनारे डेरा डालकर रुकना शुरू हो गया जिससे धर्मपुरा तम्बू नगरी में तब्दील हो गई है। एसपी देहात व सीओ जानसठ ने भी मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं की जांच की और बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देश भी दिए है।

गौरतलब है कि महाभारत कालीन धर्मराज युधिष्ठिर की नगरी कही जाने वाले धर्मपुरा में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा किनारे ऐसा प्रतीत होता है जैसे यहां तम्बुओं का एक नगर ही बस गया है। मेले में खान-पान तथा खेल खिलौनो की दुकान भी लगाई गई है। जहां पर बच्चे तथा महिलाएं जमकर खाने का लुत्फ उठा रहे है साथ ही जमकर खरीदारी भी कर रहे है। मेले में शनिवार की शाम तक सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके है। बच्चे गंगा के पानी मे जमकर अठखेलिया कर रहे है तो गंगा किनारे रेत के घरौंदे बनाते हुए मनोरंजन कर रहे है। मेले मे रामराज थाना पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है श्रद्धालुओं को गहरे पानी मे जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी कराई गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से रामराज थाने की इंस्पेक्टर सीता सिंह भी पुलिस बल के साथ मेले में डेरा डालकर शरारती तत्वों पर भी पैनी नजर जमाये हुए है। वही दोपहर की एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद ने गंगा घाट पहुचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इंस्पेक्टर सीता सिंह ने बताया कि मेले में किसी भी शरारती तत्व को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओ से शांति व धार्मिक विधि विधान के साथ गंगा स्नान करने की अपील की है। इस दौरान मुख्य रूप से मेला अध्यक्ष प्रधान मदन सिंह, भूपेंद्र सिंह प्रधान, प्रधान रकम सिंह, बरन सिंह प्रधान, सुंदरलाल प्रधान, राजेंद्र सिंह, दरियाव सिंह,अमरदीप सिंह प्रधान आदि व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.