मानवाधिकार परिषद इकाई राजगढ़, पीएसी सर्वोत्तम बल की बनी संकटमोचक

राजगढ़- स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा मोड़ पर मंगलवार की शाम करीब 6 बजे चुनार से चलकर आ रही पीएसी सर्वोत्तम बल की गाड़ी में डीजल खत्म हो गया जिससे गाड़ी बंद हो गयी। मौके पर मानवाधिकार परिषद इकाई राजगढ़ के युवा ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे व उनकी टीम किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा कर रही थी कि अचानक नजर पीएसी की गाड़ी पर पड़ी। पास जाकर वार्ता करने पर पता चला कि गाड़ी में डीजल समाप्त हो गया है तो बोतल का इंतजाम कर मानवाधिकार की टीम ने कर्मा पेट्रोल पंप से 4 लीटर डीजल ले आए और गाड़ी में डाला गया फिर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो गाड़ी में बैठे कुछ पुलिस बल और मानवाधिकार की टीम ने धक्का देकर गाड़ी को स्टार्ट कराया। पीएसी बल चुनार से आ रही थी और सोनभद्र के बहुआर जा रही थी। गाड़ी में बैठे मेरठ जिले के इंस्पेक्टर शर्मा जी व पुलिस कर्मी ने मानवाधिकार की टीम का धन्यवाद किया व आशीर्वाद दिया कि ऐसे ही आप व आपकी टीम सभी लोगों के संकट में काम आती रहे और आगे बढ़ती रहे। आप लोग हमारे लिये संकटमोचक बने हैं इसलिए जल्द ही हम आप सबको मेरठ में सम्मानित करेंगे। मानवाधिकार परिषद इकाई राजगढ़ की टीम से ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे,सचिव अजय कुमार व उपसचिव राहुल कुमार ने योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.