उत्तराखंड के हल्द्वानी में कैसे भड़की हिंसा, अब क्या हैं हालात, यहां जानें मामलें से जुड़ी सभी जानकारी
हलद्वानी। उत्तराखंड के हलद्वानी में हालात नाजुक बने हुए हैं।हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा में चार लोगों की मौत हो गई है। 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हलद्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश दिया है। इस हिंसा की शरुआत तब हुई जब बनभूलपुरा में पुलिस की टीम सरकारी जमीन बने मदरसे, मस्जिद को तोड़ने पहुंची। भीड़ ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ प्रदर्श किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां अब तक 250 लोग घायल हो चुके हैं।
सौहार्द बनाए रखने की अपील
हालात बेकाबू होते देख कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। हरीश रावत ने कहा है कि हल्द्वानी के हालात से हम सभी चिंतित हैं। हल्द्वानी का इतिहास प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “हमेशा से शांत और आगे बढ़ती हुई हल्द्वानी आज अगर उबाल रहा है, तो ये चिंता का विषय है। हल्द्वानी हम सबका अभिमान है, हमारी शान है, उत्तराखंड की शान है, हमारी कॉमर्शियल कैपिटल है। मैं सभी लोगों से प्रार्थना करना चाहूंगा कि शांति-सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें और शांति लाएं। किसी तरह की उत्तेजक गतिविधि से हर व्यक्ति परहेज करें। प्रशासन भी और जनता भी शांति की तरफ आगे बढे़।
कितने बजे का है मामला
हल्द्वानी की घटना पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया, “शाम लगभग 4 बजे वनभूलपुरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम न्यायालय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटा रही थी. इस कार्रवाई के विरोध में कुछ उपद्रवी अराजक तत्वों ने पथराव किया, आगजनी की गई और अवैध असलहों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर फायरिंग भी की गई. पुलिस की कुछ गाड़ियां जला दी गईं, थाने के आसपास भी आगजनी की सूचना है.”
एडिशनल सेंट्रल फोर्स, पुलिस बल
घटना की सूचना मिलने पर कुमाऊं रेंज के डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के जनपदों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को वहां भेजा गया है। राज्य सरकार ने एमएचए से पुलिस बल की मांग की और 4 कंपनी हमें एडिशनल सेंट्रल फोर्स भी तत्काल एमएचए द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और सूचना निदेशक ने हालात का जायजा लिया।
पुलिस महानिदेशक, पुलिस एवं इंटेलिजेंस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।
हल्द्वानी की घटना पर सीएम धामी का बयान
प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने गई थी, उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी-सीएम … पुलिस के साथ झड़प हुई है, बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है- सीएम।