नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव अभियान गुरूवार शाम को खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में एक रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का समापन किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक कुल 206 जनसभाएं और रोड शो किए। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान 68 दिन में लगभग 145 रैलियां और रोड शो किया था। लेकिन इस बार पीएम ने इससे ज्यादा चुनाव प्रचार किया और जनसभाओं को संबोधित किया। इस बार चुनाव प्रचार के 76 दिनों का था। पीएम ने 15 मार्च से 17 मार्च के बीच तीन दिनों में दक्षिण भारत के सभी पांच राज्यों में चुनाव प्रचार किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव में कुल 80 मीडिया साक्षात्कार भी दिए।
जबिक इस दौरान अमित शाह ने 115 रैलियां और 18 रोड शो किए और जेपी नड्डा ने 87 रैलियां की।
यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ
65 दिन में 204 सीएम योगी ने किया धुआंधार प्रचार
योगी ने 27 मार्च से 30 मई तक किये 204 कार्यक्रम
169 जनसभा, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध सम्मेलन में हुए शामिल
12 राज्य व 2 केन्द्र शासित राज्यो में की जनसभाएं
अन्य नेताओं के रैलियां-रोड शो
1. प्रियंका गांधी 140 से ज़्यादा रैलियां, रोड शो किए. 100 मीडिया बाइट्स/टिकटैक और इंटरव्यू दिए. साथ ही 5 फुल प्रिंट इंटरव्यू दिए
2. राहुल गांधी ने 107 रैलियां और रोड शो किए. इनमें संवाद और न्याय सम्मेलन, न्याय मंच जैसे प्रमुख चुनावी अभियान कार्यक्रम शामिल रहे।
3 .अखिलेश यादव ने 69 रैलियां और 4 रोड शो किए,
4 .ममता बनर्जी ने 61 रैलियां और कई रोड शो और पदयात्राएं की हैं.
5.खड़गे ने 100 से ज़्यादा रैलियां, 20 से ज़्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस और 50 से ज़्यादा इंटरव्यू दिए
6. तेजस्वी यादव 250 से ज्यादा जनसभा