सो रहे यात्रियों पर गिरी गर्म चाय, भगदड़ में दो की मौत; तीन यात्री झुलसे

पुणे। पुणे जा रही 5029 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में अवैध वेंडर की लापरवाही से गर्म चाय गिरने से तीन यात्री झुलस गए। इसके बाद मची भगदड़ में दो यात्रियों की चलती ट्रेन से गिरने की वजह से मौत हो गई।
घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे की बताई जा रही है। ट्रेन झांसी से बीना स्टेशन के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान जनरल कोच में चाय बेचने वाला एक अवैध वेंडर चढ़ गया। यहां जैसे ही उसने अपना चाय का थर्मस खोला तो पूरी चाय फर्श पर सो रहे गोंडा के विश्वनाथ (27), पुण के मनीष (25) और गोरखपुर निवासी दीपक (32) पर गिर गई।
गर्म चाय गिरने से तीनों बुरी तरह झुलस गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से कोच में अफरा-तफरी मची तो गेट पर बैठे दो यात्री जसवंत और ज्ञान सिंह चलती ट्रेन से गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए यात्रियों ने वेंडर को पकड़ लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.