- रिपोर्टर: परविंदर सिंह
हनुमानगढ़ जंक्शन (राजस्थान)। हनुमानगढ़ जंक्शन में आज भव्य अश्व एवं पशु पालन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों के पशु व्यापारी एवं घोड़ा प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मेले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों से लोग घोड़े खरीदने और बेचने के लिए पहुंचे।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस खास मौके पर विधायक श्री गणेश राज बंसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला प्रधान श्री देवेंद्र पारीक, पूर्व विधायक संगरिया श्री गुरदीप शाह पीनी, कुलदीप जी बेनीवाल, शमशेर सिंह जत्थेदार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मेले में पहुंचे अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
व्यापारियों और घोड़ा प्रेमियों में उत्साह
मेले में कई दुर्लभ नस्लों के घोड़े प्रदर्शित किए गए, जिनमें मरवाड़ी, काठियावाड़ी और पंजाबी नस्ल के घोड़े प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। व्यापारियों और घोड़ा प्रेमियों ने मेले में विशेष रुचि दिखाई और विभिन्न घोड़ों की खरीद-फरोख्त की।
पशु पालन और घुड़सवारी को बढ़ावा
इस मेले का उद्देश्य पशु पालन को प्रोत्साहित करना और घोड़ा व्यापारियों को एक उपयुक्त मंच प्रदान करना था। स्थानीय लोगों और दूर-दराज से आए व्यापारियों ने मेले को सफल बताया और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की उम्मीद जताई।
हनुमानगढ़ जंक्शन में लगा यह अश्व एवं पशु पालन मेला न केवल व्यापारिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, बल्कि पारंपरिक पशुपालन संस्कृति को भी बढ़ावा देने का एक बेहतरीन जरिया बना।