अंबाला-दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल 

नई दिल्ली। अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार (22 मई) को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जानकारी के मुताबिक मरने वाले लोगों में 1 बच्ची समेत 7 लोग हैं. ये सभी लोग बुलंदशहर शहर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे.

ये हादसा गुरुवार (22 मई) की देर रात को हुआ जब एक पूरा परिवार मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे थे. घटना के बाद सभी घायलों को पास के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. अंबाला कैंट सिविल अस्पताल के डॉ. कौशल कुमार के अनुसार, घायलों की हालत खतरे से बाहर है. जिस ट्रक से बस की टक्कर हुई हादसे के बाद उस ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रेवलर बस में करीब 25 लोग सवार थे. ये हादसा मोहड़ा गांव के पास हुआ, जब यूपी के बुलंदशहर निवासी लोग मां वैष्णा देवी के दर्शन करने लिए निकले थे. इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. ये टक्कर इतनी भयानक और जोरदार थी कि मिनी बस का आगे का हिस्सा पूरा गायब हो गया और बुरी तरह डैमेज हो गया.

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि आधे लोग उछलकर बस के बाहार जा गिरे. जिसमें से सड़क पर सिर टकराने के चलते कई लोगों की जान चली गई. वहीं सड़क पर मौजूद राहगीरों ने फौरन इस हादसे की सूचना पुलिस को दी और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला. हादसे की जानकारी मिलते ही मोहड़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बादस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं शवों को कब्जे में ले लिया गया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.