गृह मंत्रालय ने सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को घोषित किया आतंकी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को गैंगस्टर सतिन्दरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ का संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है.

गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि गोल्डी बराड़ को सीमा पार आतंकी एजेंसियों का समर्थन है. इसके साथ-साथ वह कई हत्याओं में शामिल रहा है. इसके अलावा वह राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में भी शामिल था.

गौरतलब है कि कनाडा स्थित आतंकवादी ने साल 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी. मूसेवाला की मई 2022 में पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने गोल्डी बराड़ को हत्या का मास्टरमाइंड बताया था.

गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि गोल्डी बराड़ सीमा पार से ड्रोन के जरिये हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी करने और हत्याओं को अंजाम देने के लिए शार्प शूटरों को इसकी आपूर्ति करने में शामिल रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.