बदायूं पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

बदायूं।  देश के गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में यूपी के बदायूं पहुंचे जहां उन्होंने मंच से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा ..
इस दौरान गृहमंत्री ने बदायूं की जनता से भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट करने की अपील भी की।

… अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि उत्तर प्रदेश वालों का कश्मीर से क्या काम, तो मैं कहना चाहता हूं कि कश्मीर का उत्तर प्रदेश से नहीं पूरे देश से नाता है। धारा 370 खत्म करने के बाद आज कश्मीर के लाल चौक में कृष्ण जन्माष्टमी का जुलूस भी बड़ी धूमधाम से निकलता है और लाल चौक पर हर समय तिरंगा फहरा रहता है।
आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी की वजह से कॅरोना काल में भी देश सुरक्षित बच गया, यह मोदी जी की ही देन थी जिन्होंने देश के हर व्यक्ति को कॅरोना की दो-दो खुराक देखकर देश के प्रत्येक व्यक्ति की जान बचाई। लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हमेशा कोरोना की वैक्सीन पर उंगली उठाते रहे और बाद में डिंपल भाभी के साथ रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवा कर आए।
पिछली सरकारों में प्रदेश के अंदर गुंडे माफिया सरकार पर हावी रहते थे,लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है हमारे मुख्यमंत्री योगी ने गुंडो को उनकी औकात याद दिला दी है। आज गुंडे अपनी जान बचाने के लिए प्रदेश से बाहर भाग गए हैं।
राम मंदिर पर अमित शाह ने कहा कि यह वही लोग हैं जो कहा करते थे कि राम मंदिर का निर्माण कैसे होगा, साथियों मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि मोदी सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ कि नहीं, श्री राम ने अपना बर्थडे अपने मंदिर में मनाया कि नहीं, इतना ही नहीं काशी विश्वनाथ और उज्जैन वाला महाकालेश्वर कॉरिडोर का भी निर्माण मोदी जी की दूरदर्शिता के कारण हुआ है। और अब सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बनने जा रहा है। इसलिए अब आप लोग पूरी ताकत के साथ भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर दुर्विजय सिंह शाक्या को बदायूं से सांसद बनाएं और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.