रामपुर में 4 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली, 5 हिस्ट्रीशीटर की हिस्ट्रीशीट की गई डिस्ट्रॉय
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गई कार्रवाई
रामपुर, 2 जनवरी: पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के आदेशानुसार, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 4 आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वहीं, पिछले समय में 5 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु होने के कारण उनकी हिस्ट्रीशीट को डिस्ट्रॉय किया गया।
4 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई
- जुनैद (पुत्र यासीन) – निवासी मोहल्ला बगीचा ऐमना पहाडी गेट थाना गंज – वाहन चोर
- नन्हेपाल (पुत्र पूरन लाल) – निवासी मोहल्ला डूगंरपुर थाना गंज – वाहन चोर
- मोहम्मद शान खां (पुत्र मोहम्मद आरिफ खां) – निवासी मोहल्ला घेर कटेबाज खां थाना गंज – चोर/नकबजन
- मोहम्मद अय्यूब (पुत्र मोहम्मद नबी) – निवासी मोहल्ला घेर मर्दान खां थाना कोतवाली – गौकश
5 हिस्ट्रीशीटर की हिस्ट्रीशीट को डिस्ट्रॉय किया गया
- सखावत उर्फ गुल्लू खां (पुत्र सद्दीक हुसैन) – निवासी मोहल्ला अखाडा सोहराब खां थाना कोतवाली
- मुन्ना उर्फ अमीर हुसैन (पुत्र फिदा हुसैन) – निवासी मोहल्ला महल कुमेदान थाना कोतवाली
- राहतजान (पुत्र सलामत जान) – निवासी शादी की मडैया थाना सिविल लाइन
- तीरा (पुत्र बुद्दी लोधी) – निवासी गुड्डा कालोनी विकास नगर थाना सिविल लाइन
- ईश्वरी प्रसाद (पुत्र राम प्रसाद) – निवासी घनश्यामपुर थाना पटवाई
यह कदम अपराधों पर काबू पाने और अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।