सीकरी खुर्द: आज दिनांक 03/04/2025, ब्रहस्पतिवार को समस्त हिंदू समाज ने एक ज्ञापन माननीय उपजिलाधिकारी महोदया पूजा गुप्ता जी को सौंपा। इस ज्ञापन का मुख्य विषय सीकरी खुर्द स्थित ऐतिहासिक महामाया मंदिर परिसर के आसपास दुकानों के संचालन को लेकर था। हिंदू समाज ने मांग की है कि हिंदू और सिक्ख धर्म को छोड़कर अन्य धर्म के लोगों द्वारा प्रसाद, फल, फूल, खिलौने और अन्य सामान बेचने वाली दुकानों को तत्काल प्रभाव से मेले परिसर से हटाया जाए। उनका कहना था कि इस तरह की दुकानों के चलते पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें विशेष समुदाय के लोग फल और प्रसाद में थूक और मूत्र मिलाने जैसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं, जो हिंदू आस्था और श्रद्धा को चोट पहुंचाती हैं।
आस्था को ठेस पहुँचाने का खतरा
हिंदू समाज ने यह भी बताया कि कई हिंदू भाई-बहन अपनी नाम पर दुकान का ठेका लेते हैं, लेकिन बाद में वे अपने दुकानों को धन के लालच में अधिक किराए पर अन्य धर्म के लोगों को बेच देते हैं, जिससे सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचने का खतरा बना रहता है।
ठिया नंबरों की स्थिति
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सीकरी खुर्द के ठिया नंबर 9B, 13B, 47, 55B और सीकरी मंदिर के सरकारी स्कूल के सामने कुछ ठिये समुदाय विशेष के लोगों के हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ ठिये गेट नंबर 3 के बाहर स्थित हैं, जिन्हें पहले प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया था, लेकिन प्रशासनिक सुस्ती के कारण विशेष समुदाय के लोगों ने इन ठियों को फिर से खोल लिया।
पारदर्शिता की अपील
हिंदू समाज ने यह भी आग्रह किया कि प्रत्येक दुकान पर दुकान के मालिक और वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित होने चाहिए, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके।
ज्ञापन में शामिल लोग
इस ज्ञापन में हिंदू संगठन के सदस्य विवेक, नरेश दीक्षित, दीपक, डिम्पल, पंकज कंसल, विक्रम, कृष्ण पाल, अरुण, सीमा, कविता चौधरी, राज वर्मा और अन्य उपस्थित रहे।