राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी सप्ताह समारोह का समापन, स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

रामपुर। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर, उत्तर प्रदेश में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. जागृति मदान धींगड़ा की अध्यक्षता में आज, 21 सितंबर 2024 को हिन्दी सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर “स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “वर्तमान समाज एवं राष्ट्र की समस्याएं” था, जिसमें महाविद्यालय के कई छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में कोमल गुप्ता, सानिया श्रीवास्तव, महक जहां, गुड़िया बी, आरिफा बी, अनीता शीनम, अनामिका, मुस्कान, शोएब अली और कशिश गिरी ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की शीनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गुड़िया बी द्वितीय और सानिया श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. सैयद अब्दुल वाहिद शाह और डॉ. शकील अहमद शामिल थे। समारोह के दौरान महाविद्यालय की अर्धवार्षिक पत्रिका “न्यूज़ बुलेटिन” के आठवें अंक का भी विमोचन किया गया। इस अंक में 1 जनवरी से 30 जून 2024 तक की महाविद्यालय की गतिविधियों को संकलित किया गया है।

प्राचार्य डॉक्टर जागृति मदान ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा, “हमारा प्रयास रहा है कि हमारे प्रतिभावान छात्र अपने सृजनात्मक विचारों और लेखों के माध्यम से समाज को एक दिशा दें।” उन्होंने न्यूज़ बुलेटिन के प्रकाशन पर पूरे महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।

समारोह में डॉ. बेबी तबस्सुम, डॉ. मुजाहिद अली, डॉ. जहांगीर अहमद खान, डॉ. शकील अहमद, श्री सैयद अब्दुल वाहिद शाह, डॉ. रेशमा परवीन, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. इरम नईम सहित हिंदी विभाग के शोधार्थी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अब्दुल लतीफ ने किया और धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. अरुण कुमार द्वारा दिया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.