ऐलनाबाद 27 मार्च ( एमपी भार्गव ): सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गांव मुसाहिब वाला क्षेत्र से बाइक सवार एक युवक को 604 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से बरामद हेरोइन की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मंगलवार रात का को सीआईए ऐलनाबाद पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव पनिहारी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सीआईए को सूचना मिली कि पंजाब की तरफ से बाइक सवार एक युवक हेरोइन लेकर सिरसा की ओर आ रहा है। इसके बाद सीआईए पुलिस ने गांव मुसाहिब वाला इलाके में नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद
पुलिस को सरदूलगढ़ पंजाब की तरफ से एक स्पलेंडर बाइक आता दिखाई दिया। सामने पुलिस को देखकर बाइक चालक ने वापस मुड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। सीआईए पुलिस ने डीएसपी विकास कृष्णन की मौजूदगी में बाइक सवार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 604 ग्राम हेरोइन मिली। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुच्चा सिंह निवासी खैरां कलां, थाना
सरदूलगढ़ जिला मानसा, पंजाब के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पंजाब के बठिंडा से ये हेरोइन खरीदकर लाया था और इसे सिरसा में सप्लाई करना था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। रिमांड अवधि में हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
