अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. की 183 बटालियन के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर सेक्टर के बी.ओ.पी. कलामडोगर में स्थित खेतों से एक बड़ा पैकेट बरामद किया।
जब जवानों ने पैकेट को खोला, तो उसमें 15 पैकेट पाए गए, जिनमें से कुल 8.5 किलो हैरोइन बरामद हुई। इस घातक नशीली दवा की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
इस बड़ी बरामदी के बाद बी.एस.एफ. ने सारी खेप को अपने कब्जे में लेकर एन.सी.बी. (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) को सौंप दिया है, ताकि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाया जा सके।
यह कार्यवाही सीमा सुरक्षा बल की तत्परता और नशे के कारोबार को रोकने के प्रयासों का हिस्सा है।