उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश, दुकानों में भरा पानी तो घरों की दीवार मलबे में ठह गई…
नई दिल्ली। उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो रही है. वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में भारी बारिश ने अपना कहर मचाया हुआ है. बुधवार (22 मई) को उत्तराखंड के चौबत्ताखाल ब्लॉक के फरसाड़ी गांव में मूसलाधार बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. इसके साथ ही बारिश के चलते लोगों की फसल बर्बाद हो रही है. इसके अलावा कहीं कहीं तो बारिश इतने तेज की की लोगों के घर और दुकानें इसमें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि कुछ मवेशियों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक इस बात की किसी तरह से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
भारी बारिश के कारण घरों से लेकर सड़को तक सब में पानी भर गया है. उत्तराखंड के स्टेट हाईवे पर 30 मीटर तक पानी भर गया है. इसके अलावा बैजरों क्षेत्र में भी भारी बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार राहत बचाव कार्य चल रहा है. जो भी गांव बारिश के चलते प्रभावित हो रहे हैं वहां के लोगों के लिए प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालयों और पंचायत घरों में ठहरने व्यवस्था की है. इसके साथ ही फूड पैकेट, पेयजल के व्यवस्था के साथ डॉक्टर की टीमों को वहां मदद के लिए भेजा जा रहा है.
उत्तरखंड के कई जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है. .जहां एक तरफ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ बारिश के प्रकोप से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. बुधवार 22 मई की शाम हुई बारिश के चलते चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के गांव के घरों के आंगनों में, दुकानों पर पानी भर गया वहीं कुछ घरों की दीवार मलबे में ठह गई.