समस्तीपुर । मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई हसनपुर शूगर मिल्स हसनपुर समस्तीपुर के द्वारा हसनपुर शुगर मिल्स अस्पताल में 24 दिसंबर 2023 को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है । उक्त जानकारी हसनपुर शुगर मिल्स अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम.के. अमन ने हमारे संवाददाता को दी। हसनपुर शुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष श्री आरके तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष भी हम लोगों के द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका लाभ आसपास के क्षेत्र के समस्त लोगों ने काफी रुचि के साथ लिया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लगाए गए शिविर में समस्त रोगों के परामर्श के लिए चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध चिकित्सकों को आमंत्रित किया जाता है। इस वर्ष शिविर में पटना के प्रसिद्ध मेडीवर्सल अस्पताल के चिकित्सा परामर्श के लिए आमंत्रित किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम.के .अमन ने बताया कि इस शिविर का आयोजन सी.एस.आर. योजना के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाई भी दिया जाना है। शिविर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए 10 दिसंबर 2023 से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नलिनी रंजन, डॉ.निशांत रंजन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिय रंजन, किडनी थायराइड एवं डायबिटीज के डॉ. रूपक कुमार, गैस्ट्रो सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. बलवन कुमार, डॉ. मुकेश कुमार , कान नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मेराज इमाम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश कुमार जनरल फिजिशियन डॉ. दीपक कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करिश्मा भारती, बांझपन एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉ. सपना भारती अपनी सेवा देंगी।

Khabre Junction (खबरें जंक्शन) is an emerging channel of the country. Where we introduce .. every news of your state and city. You will also be able to enjoy breaking news, politics, sports and entertainment related to the public interest of the country and the world here.