हसनपुर चीनी मिल के द्वारा गढ़पुरा प्रखंड के मथवा पंचायत भवन पर स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन 

हसनपुर, समस्तीपुर। मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई हसनपुर शूगर मिल्स समस्तीपुर के द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन मथवा पंचायत के पंचायत भवन में किया गया,  जिसमें चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने अपनी सेवा दी ।
कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बखडी़ अनुमंडल के भूमि उप समाहर्ता श्री किशन कुमार, हसनपुर शुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष श्री आर.के. तिवारी, हसनपुर शुगर मिल्स अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.के. अमन, गढ़पुरा पी.एच.सी. के प्रभारी डॉ. रामकृष्ण गुप्ता, मथवा ग्राम पंचायत के मुखिया श्री अशोक कुमार एवं मुखिया संघ अध्यक्ष श्री संतोष झा ने किया। भूमि उप समाहर्ता श्री किशन कुमार ने कहा कि चीनी मिल का इस क्षेत्र में होना हमारे लिए अति गौरव की बात है लेकिन चीनी मिल के द्वारा ग्रामीण जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना हमें आनंदित करता है।

उन्होंने इस कार्य के लिए मिल के प्रबंधक श्री आर.के. तिवारी एवं मिल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.के. अमन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। मथवा ग्राम पंचायत के मुखिया श्री अशोक कुमार यादव की भी प्रशंसा करते हुए भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने कहा कि यदि ग्रामीण स्तर के जनप्रतिनिधि ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हो जाए तो सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने में सुविधा मिलेगी।

हसनपुर शुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष श्री आर.के. तिवारी ने बताया कि सीएसआर योजना के अंतर्गत इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य आसपास के क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हसनपुर शुगर मिल्स हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.के. अमन ने बताया कि ऐसे शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है साथ ही उन्होंने कहा कि इस शिविर में समस्त रोगों के परामर्श के लिए चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है ।

इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ . सपना भारती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करिश्मा कुमारी जेनरल फिजिशियन डॉ. विशाल कुमार ने अपनी सेवा दी। इस शिविर में 450 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जांच कर कर निशुल्क दवा प्राप्त किया जिसमें जनरल पेशेंट 300 आंख के रोगी 100 एवं महिला रोगियों की संख्या 50 थी। इस मौके पर हसनपुर चीनी मिल के गन्ना उपाध्यक्ष डॉ.रामवीर सिंह, सुग्रीव पाठक, पुनीत चौहान, चिकित्सक सहायक उमेश कुमार, लाल बाबू यादव, अरुण कुमार पोद्दार एवं घनश्याम पोद्दार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.