HBSE Exam: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, स्टूडेंट्स और टीचर्स की बढ़ी ये टेंशन; जानें परीक्षा की तारीखें और नियम

HBSE Board Exam 2025 हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है। विद्यार्थी इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं पर दूसरी ओर प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों और अध्यापकों की चिंता बढ़ी हुई है। इस लेख के माध्यम से जानिए कि परीक्षा की तारीखें समय और क्या जरूरी नियम हैं।

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। विद्यार्थी इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अभी तक प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं होने से विद्यार्थियों से लेकर अध्यापकों की चिंता बढ़ गई है।

समय पर प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं होने का असर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर पड़ेगा। जारी डेटशीट के मुताबिक कक्षा दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक होगी।
परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12.30 से 3.00 बजे तक आयोजित होगी। सभी विद्यार्थियों को केंद्र पर फोटोयुक्त एडमिट कार्ड लेकर आना है। मोबाइल और कैलकुलेटर लेकर जाने की अनुमति नहीं है।

वहीं दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा की समयावधि के अलावा प्रति घंटे अतिरिक्त 20 मिनट का समय दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों के लिए नियमों की पालना बेहद जरूरी है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.