मोदीनगर में शिवरात्रि पर हवन व भजन संध्या का आयोजन, 27 फरवरी को भंडारे का आयोजन

मोदीनगर, 26 फरवरी 2025: आज गोविंदपुरी शिव चौक, मोदीनगर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव चौक कमेटी एवं व्यापार मंडल के सहयोग से हवन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भोलेनाथ की आराधना की।

इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश खुराना, महामंत्री पुनीत सोनी, शहर कोषाध्यक्ष मनोज सिंगला, कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं नगर के व्यापारियों ने हवन में सहभागिता की।

शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत का आनंद लिया और महादेव के भजनों में झूम उठे।

भंडारे का आयोजन:
कल 27 फरवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शिव चौक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें और शिवरात्रि के इस महापर्व का लाभ उठाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.