हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशा तस्कर पर बडी कार्यवाही 

- एक युवक को किया कमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियों व इंजेक्शन सहित काबु। - थाना भूना में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

ऐलनाबाद, 24 मार्च ( एमपी भार्गव ) हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह आईपीएस के नेतृत्व व पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा एवं सुश्री पंखुडी कुमार के दिशा निर्देशों के तहत समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा ने दौराने गस्त पडताल बस स्टेंड सिरसा से एक युवक को नशीली गोलियों व इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उपपुलिस श्री जगजीत सिंह HPS व युनिट सिरसा इन्चार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि एनसीबी की एक पुलिस टीम एएसआई जयवीर सिंह के नेतृत्व में नशाखोरी रोकथाम के सम्बन्ध में बस स्टैंड भुना के सामने मौजुद थी कि मुखबरी के आधार पर एक नौजवान को काबु करके उसके पिट्ठु बैग से कमर्शियल मात्रा में कुल 650 नशीली गोलिया TRAMADOL व 600 नशीली गोलिया ALPRAZOLAM व 110 नशीले इन्जेक्शन PENTAZOCINE बरामद किए। सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह प्रभारी युनिट सिरसा ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपी का नाम सोनू पुत्र रुपचन्द वासी पाबङा जिला हिसार है। जिसके संबंध में थाना भुना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। एनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि आरोपी यह बरामदा नशीली दवाईयों जहां से भी लाया है तलाश करके नशीली दवाईयों की तस्करी के नेटवर्क का भंडा फोड़ किया जाएगा और सप्लायर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। इसके साथ साथ आमजन से अपील की है उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.