Haryana Politics: गिले-शिकवे दूर कर गले मिले पुराने मित्र कृष्ण-विपुल, हरियाणा की राजनीति में क्या होगा असर?
फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के गणेश उत्सव में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शामिल हुए। दोनों में कई साल से मतभेद चल रहे थे। गणेशोत्सव पर दोनों एक दूसरे से गले मिले। दोनों के बीच आलिंगन हुआ और फिर कृष्णपाल ने अपने पुराने सखा को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की बड़े अंतर से जीत की शुभकामनाएं दी।
फरीदाबाद। वर्षों पुरानी कटुता भुला कर दो पुराने मित्र फिर एक मंच पर नजर आए और गले मिले। दोनों के बीच आलिंगन हुआ और फिर कृष्णपाल ने अपने पुराने सखा को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की बड़े अंतर से जीत की शुभकामनाएं दी। अवसर था गणेशोत्सव का, जो पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल की ओर से मैगपाई रिजॉर्ट में आयोजित किया गया है। विपुल गोयल पिछले एक दशक से अधिक समय से यह आयोजन प्रति वर्ष धूमधाम से करते हैं।
आगे बढ़ने से पहले यह बताना उचित होगा कि विपुल गोयल और केंद्रीय राज्य मंत्री वर्षों पुराने मित्र रहे हैं। 2014 में जब कृष्णपाल गुर्जर सांसद बने और फिर मंत्री भी बने और उसके बाद हरियाणा विधानसभा के चुनाव थे तो कृष्णपाल ने अपने सखा विपुल गोयल को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट दिला कर मैदान में उतार दिया।