हरियाणा: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 370 परिवारों को प्लॉट अलॉट
100-100 वर्ग गज के प्लॉटों का ऑनलाइन ड्रा निकाला
ऐलनाबाद/सिरसा: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के तहत आज स्थानीय पंचायत भवन में 370 जरुरतमंद पात्र परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट अलॉट किए गए। उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस ऑनलाइन ड्रा में जिला के पांच गांवों के 370 परिवारों को इन प्लॉटों का आवंटन किया गया।
प्लॉट अलॉटमेंट के लिए पांच गांवों के पात्र परिवार चुने गए
मुख्य तौर पर बडागुढा के गांव सुरतिया, ओढां के गांव नूहियांवाली, सिरसा ब्लॉक के गांव बनसुधार, ऐलनाबाद के गांव मौजूखेड़ा, और चौपटा के रामपुरा बिश्नोइयां गांव के गरीब और जरुरतमंद पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के तहत ये प्लॉट दिए गए।
पात्र परिवारों की उपस्थिति में ऑनलाइन ड्रा प्रक्रिया पूरी की गई
सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि सभी प्लॉटों का आवंटन ऑनलाइन ड्रा प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें सभी पात्र परिवारों की उपस्थिति में प्लॉट्स का चयन किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।