हरियाणा नारकोटिक्स सिरसा यूनिट ने बुलेट सवार नशा तस्कर को किया काबू, 30.58 ग्राम हैरोइन बरामद

नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई

ऐलनाबाद: हरियाणा सरकार के नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को साकार करने में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एच.एन.सी.बी.) की सिरसा यूनिट लगातार नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में, सिरसा यूनिट ने एक बुलेट बाइक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 30.58 ग्राम हैरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई सिरसा के सिविल लाइन क्षेत्र में की गई है।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि एच.एन.सी.बी. सिरसा की पुलिस टीम, जो पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा-निर्देशों में काम कर रही थी, ने महाराणा प्रताप चौक के पास पेट्रोलिंग करते समय संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पास से 30.58 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र मनीराम, निवासी परमार्थ कालोनी, सिरसा के रूप में हुई है।

नशे के व्यापार पर कड़ी निगरानी

प्रवक्ता ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी ने यह हैरोइन कहां से प्राप्त की थी और इसे कहां सप्लाई करना था। पुलिस ने इस मामले में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से संबंधित नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जांच जारी है।

आमजन से अपील, नशा तस्करी की सूचना दें

सिरसा यूनिट के इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि वे कहीं भी नशा बिकते हुए देखें या नशे से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करें, तो तुरंत भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS और हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा, और इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.