गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल
डूबती नैया पार लगाने के लिए भाजपा को अब पेड़ मीडिया का सहारा l आने वाले दिनों में मीडिया में प्लांट की गई खबरे आयेगी l अखबारों में स्पेस खरीद लिया जाएगा और बनी बनाई खबरे भेजी जाएंगी जिन्हें वे अपने रिपोर्टर के नाम से छाप देंगे l खबरों के शीर्षक कुछ ऐसे होंगे l इनेलो बसपा और दुष्यंत चौटाला और रावण की बसपा के गठबंधन ने हरियाणा का माहौल बदल दिया l दलित और जाट वोट बंटने से कांग्रेस को झटका l हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार l चल रहा है मनोहर लाल और नायाब सैनी की जोड़ी का जादू l गुटबाजी कांग्रेस को ले डूबेगी l जाट वोटर दुविधा में बांटेगे तीन जगह l कांग्रेस दुष्यंत और चौटाला की पार्टी के बीच l हुडा ने रोहतक में आरक्षण आंदोलन में दंगे करवाए l अहीरवाल में होगा कांग्रेस का सूपड़ा साफ l लोग मोदी के दीवाने l फर्जी सर्वे की रिपोर्ट छपवाई जाएगी l इसके लिए कुबेर का खजाना खोल दिया है l दुमछला l वोटरों से आग्रह l अखबार की खबर पर ज्यादा विश्वास नहीं करे l
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल
डूबती नैया पार लगाने के लिए भाजपा को अब पेड़ मीडिया का सहारा आने वाले दिनों में मीडिया में प्लांट की गई खबरे आयेगी l अखबारों में स्पेस खरीद लिया जाएगा और बनी बनाई खबरे भेजी जाएंगी जिन्हें वे अपने रिपोर्टर के नाम से छाप देंगे l खबरों के शीर्षक कुछ ऐसे होंगे l इनेलो बसपा और दुष्यंत चौटाला और रावण की बसपा के गठबंधन ने हरियाणा का माहौल बदल दिया l दलित और जाट वोट बंटने से कांग्रेस को झटका l हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार l चल रहा है मनोहर लाल और नायाब सैनी की जोड़ी का जादू l गुटबाजी कांग्रेस को ले डूबेगी l जाट वोटर दुविधा में बांटेगे तीन जगह l कांग्रेस दुष्यंत और चौटाला की पार्टी के बीच l हुडा ने रोहतक में आरक्षण आंदोलन में दंगे करवाए l अहीरवाल में होगा कांग्रेस का सूपड़ा साफ l लोग मोदी के दीवाने l फर्जी सर्वे की रिपोर्ट छपवाई जाएगी l इसके लिए कुबेर का खजाना खोल दिया है l दुमछला l वोटरों से आग्रह l अखबार की खबर पर ज्यादा विश्वास नहीं करे l
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l
डूबती नैया पार लगाने के लिए भाजपा को पेड़ मीडिया का सहारा – हमारी पोस्ट पर वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र सक्सेना की प्रतिक्रिया lयह आकलन सोलह आने सही है । आने वाले चुनाव में इनेलो और मायावती की बसपा का गठबंधन, भाजपा से दुत्कारी गयी जजपा और उसके गठबंधन के एक घटक बसपा का मायावती से छिटका गुट , भाजपा की टिकट की अब तक आस लगाए रणजीत सिंह और उन्हें सीना ताने तालठोंक कर चुनौती देते गोपाल कांडा और अनेकानेक मौक़ापरस्त आनेवाले विधानसभा चुनाव में खुलकर खेलने को तैयार हैं लेकिन ये सब कितना खेल पायेंगे यह कांग्रेस की चुनाव के प्रति गंभीरता और प्रतिबद्धता पर निर्भर करता है । इतना ही नहीं कांग्रेस को वोट में क्षति पहुँचाने वाले तत्वों की सक्रियता इसपर भी निर्भर करेगी कि भाजपा ऐसे तत्वों का मुँह किस सीमा तक भरती है ।सभी जानते हैं कि सरकार बनाने के प्रति या तो भाजपा गंभीर है या फिर कांग्रेस, फिर बाक़ी के मौक़ा परस्त काहे गाल बजाते नहीं थकते l क्या सभी फिर से दुष्यंत चौटाला, दुष्यंत चौटाला खेलने के सपने देख रहे हैं ?बदले हुए चुनावी माहौल में स्वयं दुष्यंत चौटाला आश्वस्त नहीं हैं कि वे फिर से खोटा सिक्का चला पायेंगे तो बाकियों की क्या बिसात ।