हरियाणा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी के बैनर लगी गाड़ी से बांटी शराब, पकड़े जाने पर बोतलें फेंकने लगा ड्राइवर
बीजेपी प्रत्याशी टेकचंद शर्मा का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। किसी ने साजिश के तहत गाड़ी पर झंडा व पोस्टर लगाकर उनको बदनाम किए जाने के लिए यह काम किया है। आरोपी से उनका कोई संबंध नहीं है।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक प्रत्याशी के बैनर लगी गाड़ी से शराब बांटने की सूचना पर टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस दौरान वह शराब की पेटी और बोतलें फेंकने लगा। टीम ने पीछा कर सेक्टर-59 के पास गाड़ी को रुकवा लिया, लेकिन तब तक आरोपी शराब को फेंक चुका था। टीम ने फेंके गई शराब जब्त की। ड्राइवर को अरेस्ट कर गाड़ी को जब्त कर लिया गया। इस बाबत सेक्टर-58 थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, प्रत्याशी ने इस मामले में उनके खिलाफ साजिश की आशंका जताई है।
चुनाव ड्यूटी में लगी स्टेटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) 2 टीम के एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह ने मामले में शिकायत पुलिस को दी है। इसमें बताया गया कि मंगलवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक टीम के साथ ड्यूटी पर जाजरू मोड़ पर तैनात थे। टीम को सूचना मिली कि पृथला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के बैनर लगी गाड़ी में अवैध शराब रखकर बांटी जा रही है। टीम ने उस ओर आई गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो ड्राइवर भागने लगा। टीम पीछा करने लगी तो आरोपी ड्राइवर शराब की पेटियां नाले में फेंकने लगा।
टीम ने ओवरटेक कर डीएनडी केएमपी एक्सप्रेस-वे सेक्टर-59 के पास पिकअप को रुकवा लिया। तब तक आरोपी अवैध शराब फेंक चुका था। टीम ने फेंकी गई देसी शराब जब्त किए जबकि एक अन्य अंग्रेजी शराब की पेटी गिरने के चलते टूटी चुकी थी। ड्राइवर की पहचान फरीदाबाद के ही काकरीपुर गांव निवासी मुरारीलाल के तौर पर हुई। ड्राइवर से शराब का लाइसेंस और परमिट मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका। ड्राइवर और पिकअप और अवैध शराब को सेक्टर-58 थाना पुलिस के हवाले किया गया। सेक्टर-58 थाने में एक्साइज एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।