Haryana Election: आज थम जाएगा प्रचार, प्रत्याशियों ने रोड शो कर दिखाया दम; अब शुरू होगा डोर-टू-डोर अभियान

Haryana Vidhansabha Election 2024 हरियाणा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। गुरुवार शाम को प्रचार का पहिये पर ब्रेक लग जाएगी। इसके बाद डोर-टू-डोर अभियान शुरू होगा। जिसमें मतदाता वोटरों के घर जाकर अपने लिए मत देने की अपील करेंगे। बृहस्पतिवार शाम छह बजे से पांच अक्टूबर की शाम छह बजे तक शराब की बिक्री करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर बृहस्पतिवार शाम को थम जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को प्रत्याशियों ने सुबह से लेकर रात तक जमकर प्रचार किया और अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया। गांधी जयंती का अवकाश होने के चलते राजनीति में रुचि रखने वाले मतदाता भी अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के साथ प्रचार में शामिल होते नजर आए।

पीएम से लेकर अलग-अलग राज्यों के CM ने किया कैंपेन
पांच सितंबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया था। इस दौरान भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारक के रूप में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amti Shah), मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Saini), पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.