Haryana Election 2024: पूर्व विधायक शारदा राठौर को बल्लभगढ़ से नहीं मिला टिकट, कांग्रेस ने पराग शर्मा जताया भरोसा
Haryana Vidhansabha Election 2024 चुनाव 2024 में बल्लभगढ़ से दो बार की पूर्व विधायक और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर को कांग्रेस ने टिकट से वंचित कर दिया है। 2019 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हुई थीं। अब उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है। यहां से पार्टी ने पराग शर्मा को टिकट दिया है।
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ से दो बार की पूर्व विधायक व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ( Sharda Rathore) को कांग्रेस ने उम्मीद जगा कर भी टिकट से वंचित कर दिया। पार्टी ने पराग शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
शारदा राठौर ने 2014 और 2019 का चुनाव नहीं लड़ा था। 2009 में उन्होंने अंतिम बार चुनाव लड़ा था और तब कांग्रेस टिकट पर जीत हासिल कर दोबारा विधानसभा में प्रवेश पाया था।
वही कांग्रेस की आखरी सूची सब को चौका दिया और शारदा राठौर की टिकट काट दी और शारदा राठौर ने इसे अपनी राजनीति हत्या का प्रयास बताते हुए निर्दरलीय उम्मीदवार घोषित कर चुनाव के मैदान मे उतरने का फैसला किया