रामपुर भाजपा कार्यालय में हरीश गंगवार बने नए जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास

रामपुर, 16 मार्च: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, रामपुर में संगठन पर्व के तहत बड़ी घोषणा हुई, जिसमें हरीश गंगवार को भाजपा का नया जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी अंजुला माहौर, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सदर विधायक आकाश सक्सेना, उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, संगठन प्रभारी राजा वर्मा, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार सहित अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरीश गंगवार का राजनीतिक और शैक्षणिक सफर
हरीश गंगवार इससे पहले भाजपा के जिला महामंत्री और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। 40 वर्ष की उम्र में उन्होंने संगठन में विभिन्न दायित्वों को निभाकर गहरी राजनीतिक समझ विकसित की है। उनके पिता ज्वाला प्रसाद गंगवार भी बिलासपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। हरीश गंगवार ने तीर्थंकर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद से एमबीए किया और कॉलेज टॉप कर अपनी शैक्षणिक दक्षता भी साबित की।

भव्य स्वागत और जोश से गूंजा भाजपा कार्यालय
जिला अध्यक्ष की घोषणा होते ही भाजपा कार्यालय भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने हरीश गंगवार को कंधों पर उठाकर भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से सम्मानित किया।

हरीश गंगवार का पहला संबोधन
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने मीडिया को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों में भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लिया। उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट कर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू, अभय गुप्ता, सुभाष भटनागर, सुरेश गंगवार, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, अर्जुन रस्तोगी, प्रेम शंकर पांडे, संजय चौधरी, चित्रक मित्तल, मोहन कुमार लोधी, पंकज लोधी, सौरभ पाल लोधी, शकुंतला लोधी, पारुल अग्रवाल, हेमा रानी, दुर्गेश गंगवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

📌 रामपुर भाजपा ने एक युवा, शिक्षित और अनुभवी नेता को जिलाध्यक्ष बनाकर यह साबित कर दिया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए योग्य नेतृत्व को प्राथमिकता दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.