7नवम्बर से चल रही हरदोई युवा महोत्सव के मंचीय प्रतियोगिताओं के 7वें दिन डांस फिनाले आयोजित हुआ। जिसके अंतर्गत सोलो डांस जूनियर,सोलो डांस सीनियर,डुएट डांस एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ फिनाले में आए हुए निर्णायकों के साथ समस्त हरदोई युवा महोत्सव टीम ने गणेश भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। निर्णायक की भूमिका में दिल्ली से आए दिव्य श्रीवास्तव,मुंबई वी.कंपनी डांस स्टूडियो से सचिन सर और भोजपुरी फिल्मों के कोरियोग्राफर मिराज कुरैशी रहे। देर रात तक चले डांस फिनाले में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई, जो आकर्षण का केंद्र रहीं । प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से समर्थ त्रिवेदी,अक्षरा शुक्ला,प्रियांशी वर्मा सीनियर वर्ग से रिचा तिवारी, प्रवेश मिश्रा, सचिन वर्मा ,प्रियांशी श्रीवास्तव,जानवी राज वहीं डुएट डांस में रिचा और अक्षरा, विहान और अयनांश, प्रवेश और सचिन और ग्रुप डांस में पीकॉक डांस ग्रुप लखनऊ, APST डांस ग्रुप और अहम-कृश-प्रिंस डांस ग्रुप ने सामना बांध कर आम जनता को मनमोहित कर दिया। सभी प्रतियोगिताओं का मैनेजमेंट प्रिया सिंह ने किया। मंच का संचालन मनीष कुमार द्वारा किया गया। डांस प्रतियोगिताओं के संयोजक ऋषभ राजवंशी प्रियांशू भारती व उनकी टीम रही । इस अवसर पर मुख्य रूप से अंशू गुप्ता ,अभय शाह, सुमित श्री वास्तव ‘भानू’,सुनील त्रिवेदी, स्मृति मिश्रा,आयुष रस्तोगी,उत्कर्ष त्रिपाठी,जॉय सिंह एवं समस्त युवा महोत्सव टीम रही।