हरदोई: प्रतिभागियों ने नृत्य में दिखाया हुनर , विभिन्न ग्रुप डांस सहित जेजेस ने भी दी विशेष प्रस्तुति

हरदोई। गुरूवार देर शाम हरदोई युवा महोत्सव के सातवें दिन द्वितीय चरण में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जूनियर वर्ग एवं डुएट डांस, ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। आडिशन के बाद चुने गए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक के तौर पर लखनऊ से आए शुभम वर्मा एवं हरदोई निवासी मुंबई से शुभम बैसवार जी रहे।

लगभग 135 बच्चों ने जूनियर एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया। जिसमें आकर्षण का केंद्र आराध्या सिंह ,सुदिति तिवारी, वंशिका पीहू, रिचा तिवारी, सृष्टि तिवारी ,ग्रुप डांस प्रतियोगिता में द फ्यूजन डांस ग्रुप, डांस लाइफ स्टूडियो ,बीट डांस क्लास ग्रुप, बालामऊ डांस ग्रुप एवं ड्यूड डांस में जतिन एवं रिया मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे।

संयोजक के तौर पर शिवाय श्रीवास्तव,सुभाष,आरव श्रीवास्तव एवं ऋषभ राजवंशी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभय शंकरगढ़ द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता पारुल दीक्षित द्वारा किया गया। मंच का संचालन मनीष कुमार एवं सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया आयोजन समिति से अंशु गुप्ता ,अभय शाह ,सुमित श्री वास्तव ,साश्वत गुप्ता ,विशाल सिंह ,नवल किशोर ,वैभव श्री वास्तव ,राम अवस्थी ,व सयोजको में समीर गुरु ,आरव ,अमन ,शिवा, पलक ,प्रियांशु , आदि ने विसेष सहयोग किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.