हरदोई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान महिला से सोने का हार लूटा
धक्का देकर फरार हुए अपराधी, पुलिस ने जांच शुरू की
हरदोई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। भारी पुलिस बल, जिला प्रशासन और दो मंत्रियों—आबकारी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री उपाध्याय—की मौजूदगी के बावजूद, एक महिला से सोने का हार लूट लिया गया। यह घटना हरदोई के CSN पीजी कॉलेज में हुई।
पीड़ित महिला की आपबीती
पीड़ित महिला लक्ष्मी श्रीवास्तव, जो फर्रुखाबाद जिले से अपने देवर की शादी में शामिल होने आई थीं, ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वह खाना लेने गईं, तभी किसी ने उनके गले से हार खींच लिया और धक्का देकर फरार हो गया। महिला ने हार की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई। घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर को सौंप दी है।