करुण नायर की तूफानी पारी पर बोले हार्दिक पांड्या: “हमारे पास ऑप्शंस खत्म हो रहे थे”

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम की संघर्षपूर्ण जीत से बेहद खुश नजर आए, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर की धमाकेदार पारी ने उन्हें भी हैरान कर दिया। लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में मेहनत कर रहे करुण नायर को जब दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया, तो उन्होंने मौके को दोनों हाथों से भुनाया।

33 वर्षीय करुण ने 40 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्होंने महज 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और दिखाया कि उनकी बल्लेबाजी में अभी भी काफी दम है। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन यह पारी IPL में उनके सात साल बाद आया पहला अर्धशतक था।

हार्दिक पांड्या की नायर पर प्रतिक्रिया
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “जीतना हमेशा खास होता है, खासकर ऐसे मुकाबलों में। हमें अंत तक लड़ना पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि हमारे पास नायर को रोकने के लिए कोई ऑप्शन नहीं बचा है। उसने शानदार तरीके से हमारे गेंदबाजों पर हमला किया और मौके का भरपूर फायदा उठाया।”

कर्ण शर्मा की तारीफ में भी बोले हार्दिक
पांड्या ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने अभिषेक पोरेल, केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स के अहम विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ दिया।

“60 मीटर की छोटी बाउंड्री के बावजूद कर्ण ने साहस दिखाया और गेंद को ऊपर फेंका। हम कभी हार नहीं माने। टीम ने एकजुट होकर प्रयास किया और मौके का फायदा उठाया,” हार्दिक ने कहा।

“हमेशा लड़ते रहो” – हार्दिक की रणनीति
हार्दिक ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर कहा कि उन्होंने उन खिलाड़ियों को ऊपर भेजा जो फॉर्म में लौटना चाहते हैं। उन्होंने मैदान पर ओस के प्रभाव को भी मैच के नतीजे में अहम बताया।

“हम चाहते थे कि जो खिलाड़ी फॉर्म में लौटना चाहते हैं, उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिले। ओस ने बाद में बड़ा रोल निभाया। हमने बस यही कहा कि खेल खत्म नहीं हुआ है, ‘लड़ते रहो’। हमें पता था कि दो विकेट मैच का रुख बदल सकते हैं। मेरे साथ पहले भी ऐसा हुआ है – ऐसी जीतें टीम की रफ्तार बदल देती हैं।”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.