Happy Birthday Kangana: ऋतिक से लेकर करण जौहर तक से पंगा ले चुकी हैं कंगना रनौत

अध्ययन सुमन.. कंगना रनौत पर लगा चुके है काला जादू करने का आरोप साइंटिस्ट को डेट कर चुकी हैं हिमाचल क्वीन

तीन बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और चार बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से नवाजी जा चुकी है फिल्‍म अभिनेत्री कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन मनाने जा रही है। रानौत ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। और अब कंगना बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री बन चुकी है। कंगना रनौत को पांच बार फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलीब्रिटीज की लिस्‍ट में जगह मिल चुकी है। साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘क्वीन’ में उनके ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाने लगा।
आइए जानते है कंगना रानौत के जीवन की कुछ खास बातें….

जीवन परिचय
कंगना का जन्‍म 23मार्च 1986 को हिमांचल प्रदेश के भांभला में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अमरदीप रनौत और मां का नाम आशा रनौत है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रंगोली है और एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षत है।

शिक्षा
कंगना ने डी. ए. वी. स्‍कूल चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की है। 16 साल की उम्र में ही वे दिल्‍ली आ गईं और जहां उन्‍होंने थियेटर ग्रुप ज्‍वाइन कर लिया।

करियर
कंगना ने अपने करियर की शुरूआत अनुराग बासू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्‍म ‘गैंगेस्‍टर’ की थी जिसके लिए वह बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का अवार्ड भी पा चुकी है। इसके बाद कंगना एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्‍में दीं। कंगना ने फैशन, वादा रहा, वो लम्‍हें, नॉकआउट, तनु वेड्स मनु, रेडी, सिमरन, ‘धाकड़ और तेजस जैसी कई हिट फिल्‍मों में काम किया है।

विवाद
एक ऐसा समय था जब कंगना शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में थी..लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और कंगना से अलग होने के बाद अध्ययन सुमन ने कंगना पर मारपीट और काला जादू करने का आरोप लगाया था।
इतना ही नही कंगना रनौत…ऋतिक और करण जौहर से लेकर उध्दव ठाकरे तक से पंगा ले चुकी हैं

उपलब्धियां
कंगना को साल 2019 में उनकी फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 67वां राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.